रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक व इंटर के लिए रजिस्ट्रेशन तथा एग्जामिनेशन फीस (Registration and Examination Fees) की राशि बढ़ा दी गई है।
इस संबंध में जैक की ओर से सभी जिलों के DEO कार्यालय (DEO Office) को सूचित कर दिया गया है।
इस तरह बढ़ेगी राशि
9वीं कक्षा में पहले मांग पत्र का शुल्क पहले 110 रुपए था। अब 150 रुपए हाे गया है। इसी तरह 11वीं का मांगपत्र शुल्क 150 से 200 रुपए हाे गया है।
मैट्रिक परीक्षा का फाॅर्म (Matriculation Exam Form) भरने के समय पहले विविध शुल्क 30 रुपए लगता था। अब 100 रुपए लगेगा। विलंब शुल्क 300 से 400 रुपए कर दिया गया है।
इंटर पंजीयन के समय माइग्रेशन यानी आव्रजन शुल्क 160 से 250 रुपए, आव्रजन विलंब शुल्क 300 से 400 रुपए, अनुमति विलंब व पंजीयन विलंब शुल्क 350 से 400 रुपए हाे गया है।
इंटर परीक्षा का फाॅर्म भरने के समय विविध शुल्क 30 की जगह 100 रुपए, परीक्षा विलंब शुल्क 350 की जगह 400 रुपए और विलंब शुल्क 300 से बढ़कर 400 रुपए किए गए हैं।
मैट्रिक-इंटर संपूरक में भी विविध शुल्क 30 से बढ़कर 100 रुपए हाे गया है। इंटर में विलंब शुल्क 350 की जगह 400 रुपए तय किया गया है।
मदरसा रजिस्ट्रेशन फीस
मदरसा पंजीयन शुल्क नियमित विद्यार्थियाें के 100 की जगह 120 रुपए लगेंगे। स्वतंत्र विद्यार्थियाें के शुल्क 200 से बढ़कर 500 रुपए और पंजीयन शुल्क स्वतंत्र-नियमित दाेनाें के 250 की जगह 400 रुपए हाे गए हैं।
माैलवी, आलिम पास व आलिम ऑनर्स, फाजिल के भी शुल्क बढ़े हैं। अंकपत्रक शुल्क 80 की जगह 100 रुपए, परीक्षा शुल्क 130 से 150 रुपए, प्रमाणपत्र व औपबंधिक प्रमाणपत्र शुल्क 80 से 100 रुपए, प्रवजन प्रमाणपत्र शुल्क 50 से बढ़कर 100 रुपए, विविध शुल्क 30 से 100 रुपए और विलंब शुल्क 250 से बढ़कर 400 रुपए हाे गए हैं। फाैकानिया (Phacania) में अंकपत्रक शुल्क 80 से 100 रुपए समेत अन्य शुल्क भी बढ़ा दिए गए हैं।
मध्यमा परीक्षा के लिए भी शुल्क वृद्धि
मध्यमा परीक्षा (Midterm Exam) के लिए विविध शुल्क 30 से 100 रुपए, व्यावहारिक परीक्षा शुल्क गृह विज्ञान/संगीत के लिए 50 से बढ़कर 100 रुपए और विलंब शुल्क 300 से 400 रुपए तक बढ़ गए हैं। इंटर व्यावसायिक पंजीयन व परीक्षा के भी विभिन्न शुल्क बढ़े हैं।