Ranchi Matric and Inter Exam Pattern : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से मैट्रिक और इंटर के लिए एग्जाम पैटर्न (Matric and Inter Exam Pattern) जारी किया गया है।
इसके अनुसार दोनों ही परीक्षाओं के लिए साल 2024 और 2025 का परीक्षा पैटर्न अलग-अलग होगा।
विभागीय नोटिफिकेशन जारी
इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने Notification जारी कर दिया है। मैट्रिक व इंटर की परीक्षा साल 2025 में एक ही टर्म में होगी। 2024 की मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकृति के 30 प्रतिशत अंकों के प्रश्न होंगे।
इसके अलावा लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय प्रकृति के 50 प्रतिशत अंकों के प्रश्न तथा शेष 20 प्रतिशत अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित होगा।
शिक्षा सचिव ने जैक अध्यक्ष को दिया निर्देश
साल 2025 में होनेवाली परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकृति के 20 प्रतिशत अंकों के प्रश्न, लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय प्रकृति के 60 प्रतिशत अंकों के प्रश्न तथा शेष 20 प्रतिशत अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित होगा।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (Department of School Education and Literacy) के सचिव के रवि कुमार ने झारखंड के एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष को इसी पैटर्न के आधार पर परीक्षा लेने का निर्देश दिया है।