रांची जगन्नाथपुर मंदिर में चोरी करने वाला सन्नी गिरफ्तार, कई सामान बरामद

SSP चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को बताया कि 21 नवम्बर को अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगे साउंड सिस्टम, लाइट सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली थी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: धुर्वा थाना पुलिस ने जगन्नाथपुर मंदिर में हुई चोरी मामले (Jagannathpur Temple Theft Case) का खुलासा करते हुए सन्नी उरांव को गिरफ्तार किया है।

इसके पास से चोरी का पारा लाईट पांच पीस, माईक सेट दो पीस, चार हजार रुपये, सोने का एक छोटा टिकूली ,सोने का दो जितिया लॉकेट, एक छोटा बेलपत्र, एक पायल, एक बिछिया, चांदी का तीन लॉकेट, चांदी एक छोटा सिक्का और चांदी जैसा बना तीन छोटा-छोटा पत्तर बरामद किया गया है।

पूछताछ में घटना में उसने अपनी संलिपिता स्वीकार की

SSP चंदन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) ने रविवार को बताया कि 21 नवम्बर को अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगे साउंड सिस्टम, लाइट सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर सन्नी उरांव (Sunny Oraon) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में घटना में उसने अपनी संलिपिता स्वीकार की है।

Share This Article