जेल में बंद महिला कैदी ने इलाज के दौरान रिम्स में तोड़ा दम, मर्डर की कोशिश…

कैदी की मौत के बाद राजमहल उपकारा के अधीक्षक ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी रांची को पत्र लिखकर मृतक कैदी का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराने का आग्रह किया है

News Aroma Media
1 Min Read
RIMS

रांची: साहिबगंज के रांग थाना क्षेत्र के कल्याणपुर की महिला कैदी सावित्री कर्मकार (Savitri Karmakar) ने रिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह हत्या (Murder) के प्रयास समेत तीन अन्य मामलों में जेल में थी।

कैदी की मौत के बाद राजमहल उपकारा के अधीक्षक ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी रांची को पत्र लिखकर मृतक कैदी का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराने का आग्रह किया है।

4 अगस्त को रिम्स में किया गया था भर्ती

साहेबगंज सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर उसे 4 अगस्त को रिम्स (Rims) में भर्ती कराया गया था। तीन महीने तक इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।

Share This Article