Ranchi JAM2024: जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) 2024 के आवेदन में अभ्यर्थी 30 नवंबर तक सुधार कर सकेंगे। JAM2024 का Admit Card 8 जनवरी 2024 को जारी किया जाएगा।
परीक्षा 11 फरवरी 2024 को होगी। इसके तहत IIT के लगभग तीन हजार सीटों पर नामांकन लिया जाएगा।
इसमें सात टेस्ट पेपर (Test Paper) होंगे। इसमें बायोटेक्नोलॉजी, केमेस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स, फिजिक्स शामिल है। परीक्षा देशभर के लगभग 100 शहरों में होगी।