रांची: बूटी मोड़ (Booty more) के समीप सड़क पर पेड़ गिरने से मंगलवार को लगभग दो घंटे तक जाम (Trafic jam) लग गया । इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी।
हालांकि ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए वाहनों का अवागमन सुचारु कराया । पेड़ की टहनियों को काटकर सड़क से हटाया गया।
मौके पर खेल गांव थाना पुलिस पहुंची और पेड़ की टहनियों को काटकर सड़क से हटवाया। यह सड़क रामगढ़ (Ramgarh) , हजारीबाग से रांची आने का मार्ग है। इस वजह से इस सड़क पर हजारों वाहन चलते है।