रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचईसी) को नोटिस भेजा है।
इसमें जल्द से जल्द बकाया बिजली बिल भुगतान करने की मांग की गयी है। एचईसी का वर्तमान बकाया बिजली बिल लगभग 160 करोड़ के लगभग है।
झारखंड बिजली वितरण निगम के रांची आपूर्ति कार्यालय ने मामले में नोटिस भेजा है। इसमें बिजली बिल भुगतान की मांग की गयी है।
रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि लंबे समय से एचईसी का बिजली बिल बकाया है।
समय-समय पर बिजली बिल की मांग की गयी, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। मामले में जेबीवीएनएल सीएमडी अविनाश कुमार मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जिसके बाद मामले की कार्रवाई की गयी।
श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल बिजली नहीं काटी गयी है, लेकिन बकाया नहीं देने से कार्रवाई की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल अगस्त में जेबीवीएनएल ने एचईसी की बिजली काट दी थी। दिन भर बिजली कटने के बाद, वरीय अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी, वार्ता के बाद निगम ने बिजली बहाल की थी।
उस समय एचईसी का कुल बकाया लगभग 29.42 करोड़ रुपये था।