रांची: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को महान स्वतंत्रता सेनानी, लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनायी गयी।
मौके पर पार्टी कार्यालय में जदयू के प्रदेश पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम में पार्टी के नेताओ ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण पक्के देश भक्त थे। आजादी की लड़ाई में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभायी थी।
आजादी के बाद समाज में गैर बराबरी एंव महगाई भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्षरत रहे। वे क्रांति के पुजारी थे।
ऐसे महान नायक के जीवन को आदर्श के रूप मे अपनाना चाहिए ताकि समाज मे असंतोष, महगाई, भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके एंव जिस भारत की कल्पना लोकनायक ने किया था, वह साकार हो सके।