रांची: गुरुवार को राजधानी रांची के जिला स्कूल (Ranchi Jeela School) में भयंकर आग (Fire) लग गई। इसमें स्कूल के चार कमरे जलकर राख हो गए हैं।
इनमें 200 से अधिक बच्चे बैठ कर पढ़ाई करते थे। Update जानकारी के अनुसार, अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया है।
बताया जाता है कि कोतवाली पुलिस और दमकल कर्मियों (Kotwali Police And Fire Brigade Personnel) ने कठिन परिस्थितियों में रास्ता बना कर स्कूल में लगी आग पर काबू पाया। राहत की बात है कि इस अगलगी में बच्चों और शिक्षकों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
आजादी के पहले की बनी है बिल्डिंग
बता दें कि जिला स्कूल की बिल्डिंग (Achool building) आजादी के पहले की बनी हुई है। इसमें इमारती लकड़ियों का बहुत ज्यादा प्रयोग किया गया है। इस वजह से आग की लपटें बेहद तेज गति से फैली और देखते ही देखते स्कूल के चार कमरे को अपने चपेट में ले लिया।
शिक्षकों ने तत्काल दिखाई तत्परता
जिस समय आग लगी उस समय बच्चे अपनी-अपनी कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे। शिक्षकों ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को स्कूल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया और मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग (Fire department) को दी गई।
इस अगलगी में बच्चों को थोड़ा सा भी नुकसान नहीं पहुंचा है।