रांची में जेवर दुकान का शटर काटकर 62 लाख के जेवरात की चोरी

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची के डोरंडा क्षेत्र के काली मंदिर रोड स्थित एक जेवर दुकान का शटर काटकर चोर 62 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार न्यू सोनी ज्वेलर्स नामक दुकान का चोरों ने बाहर वाले शटर को गैस कटर से काट दिया। उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया।

न्यू सोनी ज्वेलर्स के मालिक अमित सोनी को सड़क से गुजरने वाले लोगों ने उनके दुकान का शटर कटे होने की सूचना फोन पर दी।

सूचना के बाद दुकान मालिक अमित सोनी वहां पहुंचे और जब अंदर जाकर देखा लाखों के सोने और चांदी के गहने गायब थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूरी तरह से मिलान करने के बाद थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार 62 लाख के जेवरात चोर चोरी कर फरार हो गए हैं।

हालांकि चोर अंदर रखी तिजोरी को तोड़ नहीं पाए। मामले की जानकारी डोरंडा थाना प्रभारी रमेश सिंह को फोन के द्वारा दी गई।

इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि उनसे चोरों का कोई सुराग हासिल हो सके।

मामले को लेकर एफएसएल टीम को बुलाया गया था। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से जांच के नमूने एकत्र किए हैं।

Share This Article