रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से जारी तैयारी के अनुसार राज्य में मैट्रिक टर्म-एक की परीक्षा सात दिसंबर से शुरू हो सकेगी। जबकि इंटरमीडिएट के पहले टर्म की परीक्षा नौ दिसंबर से शुरू हो सकेगी।
इस संबंध में जैक की ओर से अगले सप्ताह तक परीक्षा की तारीख की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।
मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो टर्म में होनी है।
पहले टर्म की तैयारी को लेकर सभी प्रखंडों में परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। इसके लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से प्रखंड स्तर पर परीक्षा केंद्र निर्धारित कर सूची मांगी गई है