Land was demanded as extortion money : खुले रूप में इस तरह से रंगदारी मांगना पुलिस पर सवाल खड़ा करता है। बताया जाता हैकी फीकॉन कंस्ट्रक्शन एंड इंडस्ट्रीज प्रालि के निदेशक कुमुद झा से अपराधियों ने 50 लाख रुपए और 50 कट्ठा जमीन रंगदारी के रूप में मांगी है।
इस संबंध में बिल्डर कुमुद झा ने लालपुर थाने में कडरू निवासी सलीम, नेपाल चंद्र प्रमाणिक, उसके पुत्र जतिन और सर्कुलर रोड निवासी मनीष लोहरा के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
बिल्डर ने पुलिस को बताया कि मई 2024 को भी आरोपियों ने उनसे रंगदारी और 50 कट्ठा जमीन मांगी थी। इधर, दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने जान शुरू कर दी है।
जमीन पर हो चुकी है चारदिवारी
पुलिस को दिए आवेदन में कुमुद झा ने बताया है कि उनकी 130 कट्ठा जमीन सर्कुलर रोड में है। जमीन पर चहादिवारी हो चुकी है। निगम और अंचल कार्यालय से होल्डिंग आवंटित हो चुका है।
उसी जमीन पर कंपनी का कार्यालय भी चल रहा है। 7 अक्तूबर को उक्त चारों आरोपी समेत पांच लोग उनके कार्यालय पहुंचे। कर्मियों के साथ गाली-गलौज की।
रंगदारी के रूप में 50 लाख रंगदारी और 50 कट्ठा जमीन उनके नाम से रजिस्ट्री करने की डिमांड की। जब तक उनकी डिमांड पूरी नहीं होती है, तब तक वे उस जमीन पर काम नहीं होने देंगे।