रांची: नामकुम थाना पुलिस ने रांची टाटा रोड रामपुर चौक के पास सघन वाहन चेकिंग के दौरान होंडा सिटी कार से 86 किलो गांजा बरामद किया है।
बरामद गांजा 57 पैकेट में पैकिंग हुआ था। बरामद गांजा का बाजार मूल्य 10 लाख रुपया बताया जा रहा है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रांची -टाटा रोड रामपुर चौक के पास से भारी मात्रा में गांजा का खेप आने वाला है।
सूचना के बाद डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार की के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने रामपुर चौक के पास सघन वाहन चेकिंग शुरू किया ।
वाहन चेकिंग के कम में समय बुधवार देर रात टाटा की ओर से आ रही एक होण्डा सिटी कार पुलिस चेकिंग होता देखकर रांची-टाटा मुख्य सड़क पर उक्त कार को अचानक रोककर उक्त वाहन में सवार तीन व्यक्ति गाडी को वही पर छोड़कर एक सफेद रंग के स्कार्पियो गाड़ी पर सवार होकर भाग गये।
पुलिस टीम ने स्कार्पियों गाड़ी को पकड़ने का काफी प्रयास किया । लेकिन वे लोग भागने में सफल हो गये। उक्त होण्डा सिटी कार संख्या (ओआर 02 बीएच1968 )की तलाशी ली गयी, तलाशी के कम मे कार से कुल–86 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
कार एवं गांजा को पुलिस टीम ने जब्त कर लिया। जांच के दौरान होंडा सिटी कार में लगाया गया रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी मिला । फरार तीनों तस्करों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी की जा रही है।