रांची: रांची के बरियातू थाना पुलिस ने दुकानदार से लूटपाट करने के मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधी का नाम समीम खान बताया गया है। इसके पास से एक नकली पिस्तौल बरामद किया गया है। जबकि एक आरोपित सदाम खान फरार है।
उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
थाना प्रभारी सपन महथा ने शुक्रवार को बताया कि बीते आठ दिसंबर को हरिहर सिंह रोड तेतर टोली टूटू कुमार साह ने थाने में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
अपराधियों ने लूटपाट के दौरान टूटू को पिस्तौल के बट से सिर में मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में गुप्तसूचना के आधार पर इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त सैफ खान उर्फ समीम खान को बरियातु बस्ती ने नकली पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया।