A huge fire broke out in Rospa Tower : राजधानी रांची के मेन रोड स्थित रोस्पा टॉवर (Rospa Tower) के दूसरे तल्ले में स्थित एक Musical Instruments की दुकान में सोमवार की दोपहर भीषण आग गई।
आग पूरे दुकान में फैल गई थी जिसके बाद दुकान के अंदर फंसे लोगों को दीवार तोड़कर बाहर निकल गया। वहीं आगलगी की सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची।
इस आगलगी की घटना में दो दुकान जलकर खाक हो गए है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। हालांकि दमकल की टीम में आग पर काबू पा लिया।