रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आठवीं बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए क्षेत्राधीन विद्यालयों का अनुमोदन एवं नामांकित विद्यार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित कराने को कहा है।
इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, अवर विद्यालय निरीक्षक रांची एक और दो को पत्र जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार इस पत्र में सरकार के सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पत्र का भी हवाला दिया गया है।
जैक द्वारा आयोजित आनलाइन समीक्षा बैठक में आठवीं बोर्ड परीक्षा 2022 से संबंधित दिशा निर्देश भी जारी किया गया है। इसमें 30 दिसंबर को दोपहर दो बजे तक सभी जरूरी प्रतिवेदन परीक्षा कोषांग में जमा करना है।
उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे इस कार्य को प्राथमिकता देते हु़ए टीम वर्क और मिशन मोड पर कार्य करें। इस
दौरान कई निर्देश दिये गये हैं। इसमें सरकार के सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार वैसे विद्यालय जिन्हें यू डायस आवंटित है एवं विद्यालय की आठवीं कक्षा में प्रक्रिया के तहत नियमित रूप छात्र छात्राओं नामांकित एवं अध्ययनरत हैं, उनको बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल होने की अनुमति दी गई है।
यदि नव उत्क्रमित, नव संचालित विद्यालय जिन्हें यू डायस कोड तो प्राप्त है लेकिन जैक के पोर्टल पर पूर्व से प्रविष्ट नहीं है या पूर्व में शून्य नामांकन था और अब सत्र 2021-22 में निर्धारित समय सीमा तक आठवीं में नामांकन है तो वैसे विद्यालय का पूरा विवरण सत्यापित कागजात के साथ जमा करना होगा। इसके अलावा कई और निर्देश दिया गया है।
रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद विजय बिलुंग ने बताया कि सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे इस कार्य को प्राथमिकता देते हु़ए टीम वर्क और मिशन मोड पर कार्य करें ताकि कोई भी विद्यालय न तो अनुमोदन से और कोई भी छात्र छात्राएं न ही पंजीकरण से वंचित रहे।