रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा नौवीं और 11वीं की वर्ष 2022 में होनेवाली बोर्ड परीक्षा का फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ा दी है।
इसके अलावा वर्ष 2023 की मैट्रिक, इंटर परीक्षा के पंजीयन फॉर्म जमा करने की तारीख को भी बढ़ा दिया है।
तारीखों में किये गये इन बदलावों के तहत कक्षा नौवीं और मैट्रिक के स्टूडेंट्स परीक्षा फॉर्म अब बिना विलंब शुल्क के 18 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे। वहीं, विलंब शुल्क के साथ 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक फॉर्म जमा किया जा सकता है।
जबकि, कक्षा 11वीं और इंटरमीडिएट का फॉर्म बिना विलंब शुल्क के साथ 19 दिसंबर तक जमा किया जा सकता है। वहीं, विलंब शुल्क के साथ 22 से 27 दिसंबर तक फॉर्म जमा किया जा सकेगा।
बता दें कि राज्य सरकार ने जैक के नये अध्यक्ष की घोषणा कर दी है।
जैक के नये अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा है कि राज्य में मैट्रिक, इंटर समेत अन्य सभी परीक्षाएं समय पर हों, यह सुनिश्चित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज से जुड़े काम समय पर होंगे।