रांची में ACB ने रिश्वत लेते प्रधानमंत्री आवास योजना के को-ऑर्डिनेटर को किया गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को रांची जिले के चान्हो प्रखंड कार्यालय के प्रधानमंत्री आवास योजना के को-ऑर्डिनेटर किशोर कुजूर को दो हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

एसीबी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चान्हो थाना क्षेत्र के हुरहुरी गांव निवासी इरशाद अंसारी ने एसीबी को लिखित शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का आवंटन हुआ है,

उसका आईडी नंबर जेएच 1398 813 20 है।

इस आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त की राशि 40 हजार रुपये मिल चुका था। दूसरा किस्त 85 हजार का जियो टैग हो चुका था।

इसके भुगतान के लिए चारों प्रखंड कार्यालय के प्रधानमंत्री आवास योजना के को-ऑर्डिनेटर किशोर कुजूर के द्वारा 10 हजार रुपये की मांग की जा रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके प्रथम किस्त के रूप दो हजार रिश्वत लेते प्रखंड कार्यालय चान्हो से एसीबी की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

Share This Article