कांटाटोली के बाद अब सिरमटोली मेकन फ्लाईओवर का काम भी तेज, CM हेमंत के…

Digital News
2 Min Read

Kantatoli Flyover: रांची में कांटाटोली Flyover का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। कुछ दिन पहले ही CM हेमंत सोरेन ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था। अब यह देखा जा रहा है कि CM हेमंत सोरेन के निरीक्षण के बाद सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर का काम भी तेज कर दिया गया है।

लिफ्ट की कास्टिंग में भी तेजी लाई गई

ओवरब्रिज के पास हरमू नदी के ऊपर केवल स्टे ब्रिज का भी काम तेज हुआ है। वहीं, कंपनी द्वारा रेलवे लाइन के दोनों ओर लिफ्ट की कास्टिंग में भी तेजी लाई गई है। यह कार्य हो जाने के बाद केवल Stay Bridge का काम हो सकेगा।

पथ निर्माण विभाग ने कंपनी के अधिकारियों से कहा है कि जल्द इसके लिए डिजाइन तैयार रखें और कास्टिंग का काम करके रेलवे से ब्लॉक की मांग करें, ताकि काम में तेजी आ सके। मेकन चौक के पास पोस्ट ऑफिस की जमीन के बाबत भी अधिकारियों से बात की गई है।

DC को इस समस्या का हल निकालने को कहा गया था। अभी तक जमीन नहीं मिली है। ऐसे में फिर से DC को रिमाइंडर भेजा जाएगा। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ने शनिवार को इस फ्लाइओवर का निरीक्षण कर जल्द काम पूरा कराने को कहा है। इसके बाद प्रधान सचिव ने दो माह में काम पूरा करने का निर्देश जारी किया है।

Share This Article