AJSU बताएगी दो साल में कितने कदम चली झारखंड की हेमंत सरकार: सुदेश महतो

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: आजसू पार्टी (AJSU) के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि किसी भी सरकार की नीति, नीयत, कामकाज के तौर तरीके और चुनाव से पहले घोषणा पत्रों के जरिए जनता से किए वादे को परखने के लिए दो साल कम नहीं होते।

दो साल में हेमंत सोरेन कितने कदम चली है और सरकार की मंशा क्या है। आजसू पार्टी जनता को यह बखूबी बताएगी।

सुदेश महतो गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित जिला प्रभारी, प्रशिक्षक तथा सभी अनुषंगी इकाइयों के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेशस्तरीय संयोजक के साथ बैठक में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि दो साल में हेमंत सरकार ने जनादेश का अपमान नहीं किया है। वादे पूरे करने में सरकार लगातार पिछड़ रही है। इसके बाद भी झूठी घोषणाएं और वादे करने का सिलसिला थमा नहीं है।

महतो ने (AJSU) पार्टी की मजबूती पर जोर दिया और कहा कि जनता के सवालों को उठाना एवं जनता के बीच रहना मौजूदा समय की में जरूरत है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वार्ड गांव और पंचायत स्तर पर हमें मजबूत होना होगा, सक्रियता बढ़ानी होगी। हर गांव, हर मोहल्ले, हर वार्ड तक आजसू पार्टी की विचारधारा पहुँचे, हमें यह सुनिश्चित करना होगा।

बैठक में आजसू पार्टी के भावी कार्यक्रमों को लेकर केंद्रीय अध्यक्ष ने चर्चा की तथा पूर्व में आयोजित सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की।

आजसू प्रवक्ता देवशरण भगत ने बताया कि सात दिसंबर से पहले पंचायत स्तर तक चुने हुए पदाधिकारियों का प्रमंडलानुसार शपथ ग्रहण समारोह होगा। बैठक के दौरान केंद्रीय अध्यक्ष ने सभी अनुषंगी इकाइयों के पदाधिकारियों से प्रदेशस्तरीय सम्मेलन की तैयारी करने का निर्देश दिया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सात दिसंबर से पहले पंचायत स्तर तक चुने हुए पदाधिकारियों का प्रमंडलानुसार शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग महासभा का राज्यस्तरीय सम्मेलन होगा।

बैठक के दौरान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग महासभा के राज्यस्तरीय सम्मेलन को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी और सभी सम्बंधित पदाधिकारियों से इसे लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखण्डों में प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

Share This Article