Assembly elections : चंद दिनों में महाराष्ट्र के साथ झारखंड में भी विधानसभा चुनाव की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग करेगा। बताया जाता है कि आयोग ने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से प्रेस कांफ्रेंस के लिए झारखंड से संबंधित आंकड़े प्राप्त कर लिये हैं।
रविवार को भी छुट्टी के बावजूद चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा आंकड़े प्रेषित किए गए। झारखंड में दो से तीन फेज में चुनाव हो सकते हैं।
पर्व-त्योहार को ध्यान में रखकर होगी तिथियां की घोषणा
मिल रही जानकारी के अनुसार पर्व-त्योहार को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग तिथियों की घोषणा करेगा। बता दें कि 31 अक्तूबर को दीपावली दो नवंबर को गोवर्धन पूजा, तीन नवंबर को भाई दूज और सात व आठ नवंबर को छठ महापर्व है। 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस और गुरुनानक जयंती दोनों हैं।