रांची: उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (PLFI) का सुप्रीमो 25 लाख का इनामी दुर्दांत उग्रवादी दिनेश गोप की गिरफ्तारी की चर्चा शनिवार की शाम रांची समेत सरायकेला-खरसावां में तेज रही।
हालांकि, पुलिस मुख्यालय ने गोप की गिरफ्तारी से सिरे से इन्कार किया है। दिनेश गोप मूल रूप से खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र स्थित लापा मोरहाटोली का रहने वाला है।
उसकी रांची सहित कई जिलों में अकूत संपत्ति है, जिसे झारखंड पुलिस व एनआइए ने जब्त कर रखा है। बताते चलें कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की तलाश झारखंड पुलिस के साथ-साथ एनआइए भी कर रही है।
उसपर ठेकेदारों-व्यवसायियों को धमकाकर लेवी-रंगदारी वसूलने तथा लेवी के रुपयों को अपने सहयोगियों के माध्यम से निवेश कराने सहित कई आरोप हैं।