रांची: एडीजी रेल के पद पर पदस्थापित आईपीएस अनिल पालटा को डीजी रैंक में प्रोन्नत कर रेल डीजी बनाया गया है,
जबकि एडीजी झारखंड राज्य ऊर्जा निगम के निगरानी सह सुरक्षा के पद पर पदस्थापित ए नटराजन को प्रोन्नत करते हुए झारखंड राज्य ऊर्जा निगम के निगरानी सह सुरक्षा का डीजी बनाया है।
इसके अलावा रेल डीजी के पद पर पदस्थापित अजय सिंह का तबादला करते हुए उन्हें पुलिस हाउसिंग निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
इससे पहले झारखंड पुलिस हाउसिंग का अतिरिक्त अजय सिंह के पास था। प्रोन्नति के बाद नए पद पर योगदान देने की तिथि से अनिल पालटा और ए नटराजन को भारतीय पुलिस नियमावली के तहत डीजी संवर्ग के समतुल्य लाभ मिल सकेगा।
इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।