रांची: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शुक्रवार को दिल्ली में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी।
रांची के सांसद संजय सेठ ने भी नई दिल्ली में विपिन रावत के घर जाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सेठ ने कहा कि बिपिन रावत सिर्फ सेना के नहीं, बल्कि आम लोगों के जनरल थे। उनके साथ अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी सैन्य अधिकारियों को भी उन्होंने श्रद्धांजलि दी।