रांची: झारखंड विधानसभा में नमाज कक्ष को लेकर सदन के अंदर और बाहर हो-हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने गुरुवार काे सात सदस्यीय सर्वदलीय समिति बना दी है।
गुरुवार को झामुमो के मुस्लिम विधायक सरफराज अहमद की मांग पर बनाई गई यह समिति तय करेगी कि विधानसभा के अंदर नमाज कक्ष हो या नहीं।
स्पीकर ने डेढ़ माह में समिति को अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है। समिति जो सुझाव देगी, उसी के आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
स्पीकर ने कहा कि विधानसभा में जो गतिरोध उत्पन्न हुआ, इसका असर राज्य पर पड़ा। यह गतिरोध का विषय नहीं है।
बता दें कि इस मुद्दे पर बुधवार को विधानसभा घेरने गए भाजपाइयों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।