रांची: झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को भाजपा विधायक ने झारखंड सरकार की ओर से खून पर शुल्क लगाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया।
विपक्ष ने विधानसभा परिसर में खून की बोतल लेकर प्रदर्शन किया।
गोड्डा विधायक अमित मंडल ने खून पर शुल्क लगाये जाने का विरोध करते हुए कहा कि हेमंत सरकार खून पर शुल्क लगाकर राजस्व वसूली कर रही है और युवाओं पर लाठीचार्ज कर उनका खून बहा रही है।
आज संघर्ष करने में युवाओं का खून व्यर्थ हो रहा है। अनुबंध कर्मी, जेपीएससी अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, जबकि चुनाव के वक्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हर वर्ष पांच लाख लोगों को रोजगार देने की घोषणा की थी।
उन्होंने जेपीएससी मामले पर सीबीआई जांच की भी मांग की।