रांची: झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन बुधवार को रामगढ़ विधायक ममता देवी ने सदन में वार्ड नंबर सात का मामला उठाया।
विधायक ने रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर सात को पतरातू प्रखंड से काटकर रामगढ़ प्रखंड में शामिल करने की मांग की।
ममता देवी ने कहा कि वार्ड नंबर सात को लंबे समय से रामगढ़ प्रखंड में शामिल होने की मांग उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर सात पतरातू प्रखंड मुख्यालय से 32 किलोमीटर की दूरी पर बसा है।
अगर इसे रामगढ़ प्रखंड में शामिल कर दिया जाए, तो दूरी काफी कम हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इस समस्या को लेकर कई बार इस वार्ड के ग्रामीण विधायक से मिले थे। उन्होंने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया था। तब से वे इस मामले को लेकर गंभीर थीं।
सदन में उन्होंने सरकार से इस मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की मांग की।