Babar Khan left JMM: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को एक और झटका लगा है।
दरअसल अब जमशेदपुर में 35 सालों से JMM का हाथ थाम कर राजनीति करने वाले Babar Khan ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफे की घोषणा की, जिसमें उन्होंने पार्टी पर मुस्लिम समुदाय की उपेक्षा का आरोप लगाया।
बाबर खान (Babar Khan) का कहना है कि झामुमो पार्टी तुष्टिकरण जैसे शब्दों से बचने के लिए मुस्लिम मुक्त संगठन की दिशा में जा रही है। उन्होंने बताया कि झारखंड के कई महत्वपूर्ण संगठनों और समितियों में मुस्लिमों को प्रतिनिधित्व नहीं दिया जा रहा है।
मॉब लिंचिंग समेत कई मामलों पर चुप्पी साधने का आरोप
खास तौर पर, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी और जिला 20 सूत्री समिति में मुस्लिम सदस्यों को शामिल नहीं किया गया, जबकि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम आबादी लगभग 40% है।
उन्होंने झारखंड सरकार पर Mob lynching के मामलों में चुप्पी साधने, मदरसा बोर्ड और अल्पसंख्यक वित्त निगम आयोग के गठन न करने, और उर्दू अकादमी को सक्रिय न करने जैसे मुद्दे भी उठाए।
इसके अलावा, बाबर खान ने राज्य में हुई सांप्रदायिक हिंसा और उसके बाद की कार्रवाई पर भी सरकार की निष्क्रियता की आलोचना की।