रांची: भाकपा-माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को सदन के बाहर जेपीएससी, पंचायत सचिव और सखी मंडल से जुड़े मुद्दों को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि जेपीएससी जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को मुखर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सदन के अंदर भी हम इन तमाम मुद्दों को उठाएंगे।
विधायक ने कहा कि राज्य में अभ्यर्थी अपने अधिकार को लेकर सड़कों पर बैठे हुए हैं। विधायक ने कहा कि चाहे जेपीएससी के अभ्यर्थी हों या फिर पंचायत सचिव या फिर सखी मंडल सरकार किसी की समस्या का समाधान करने के लिए कदम नहीं उठा रही है।