रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन मंगलवार को सदन के बाहर भाजपा के विधायकों ने जेपीएससी और भाषा विवाद को लेकर का प्रदर्शन किया।
भाजपा के विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हाय हाय के नारे लगा रहे थे। विपक्ष जेपीएससी परीक्षा की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे थे।
भाजपा विधायकों का कहना है कि झारखंड में लाखों लोग अंगिका, भोजपुरी, मगही और हिंदी बोलनेवाले हैं। लेकिन हेमंत सरकार एक सोची समझी साजिश के तहत इन भाषाओं के छात्रों को उनके मौलिक अधिकार से वंचित कर रही है।