Ranchi Assembly Speaker Residence: गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड स्थित Speaker रवीन्द्रनाथ महतो (Rabindranath Mahato) के आवास के सामने बुधवार सुबह एक घर में भीषण आग लग गयी है।
घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी। लोगों ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग (Fire Department) को दी। सूचना पाकर दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आग लगने की वजह से कांके रोड में आने जाने वाली गाड़ियों का Route Divert कर दिया गया है।