रांची: हथियार सप्लायर के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) की टीम ने पश्चिम बंगाल के चिरकुंडा निवासी कामेंद्र सिंह को धनबाद से गिरफ्तार किया है।
कामेंद्र मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले का रहनेवाला है। एटीएस ने इसके पास से दो पिस्तौल, 14 कारतूस, तीन मैगजीन और एक बुलेट बरामद किये हैं।
एटीएस के एसपी प्रशांत आनंद ने गुरुवार को बताया कि झारखंड में नक्सलियों और अपराधियों को हथियार और गोली की सप्लाई करने के आरोपी सीआरपीएफ जवान सहित तीन लोगों को एटीएस ने मंगलवार (16 नवंबर) को गिरफ्तार किया था।
नक्सलियों और आपराधिक संगठनों को अवैध हथियार और गोली उपलब्ध करानेवाले गिरोह से जुड़े पंकज सिंह की गिरफ्तारी एटीएस ने पहले ही की थी।
पंकज सिंह से की गयी पूछताछ में यह बात सामने आयी कि कामेंद्र सिंह और कुछ अन्य व्यक्ति धनबाद में रहकर अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त में शामिल हैं। इसके बाद एटीएस की टीम ने कार्रवाई करते हुए कामेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
कामेंद्र की निशानदेही पर एटीएस की टीम ने दो पिस्तौल, 14 कारतूस, तीन मैगजीन और एक बुलेट बरामद किये हैं। कामेंद्र ने इस गिरोह से जुड़े कई अन्य लोगों की भी जानकारी एटीएस को दी है।
एटीएस आगे की कार्रवाई में जुटा हुआ है।एसपी ने बताया कि कामेंद्र सिंह धनबाद में अवैध गांजा का कारोबार, जमीन का कारोबार और कोयला के कारोबार में संलिप्त था।
उसके पास दो डंपर, एक मारुति ब्रेजा कार है। छापामारी टीम में लव कुमार सिंह, बबलू कुमार, शिवनारायण किसान सहित एटीएस के सशस्त्र बल शामिल थे।