RANCHI AUTO INCIDENCE : यह अजीब बात है कि कॉलेज (College) में पढ़ने वाली किसी छात्रा को ऑटो चालक रांची से गिरिडीह लेकर चला जाए और उसको कुछ समझ में ना आए।
इस मामले में छात्र को भला फैसला कर ऐसा करने का मामला सामने आया है।
बताया जाता है कि युवती के पिता ने सदर थाना (Sadar Police Station) में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज
कहा है कि दो फरवरी को उनकी बेटी सुबह 11 बजे घर से कॉलेज जाने के लिए धीरज कुमार के ऑटो से कॉलेज गई।
शाम तक नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला।
रात 9.15 बजे धीरज (25 वर्ष) के पिता ने मोबाइल पर फोन कर बताया कि उनका बेटा ऑटो लेकर घर आ गया है।
उसके साथ आपकी बेटी भी है। पिता ने आरोप लगाया है कि ऑटो चालक (Auto Driver) धीरज बहला-फुसला कर जबरदस्ती बेटी को College जाने के क्रम में लेकर फरार हो गया है।