रांची: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति (जेएसएसीएस), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), रांची विश्वविद्यालय इकाई के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जागरुकता रैली निकाली गयी।
रैली रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार से मोराबादी मैदान तक निकाली गई।
इस वर्ष विश्व एड्स दिवस का थीम इंड इनेक्वालिटीज, इंड एड्स, इंड पैंडामिक रखा गया है।
इस विषय पर रैली के माध्यम के कोरोना के संक्रमण काल में एड्स संक्रमण लोगों से बिना भेदभाव के किस प्रकार से झारखंड में एड्स को खत्म करना है। इस पर छात्रों के बीच चर्चा की गई।
इस अवसर पर जेएसएसीएस के परियोजना निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह, रांची विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो कामनी कुमार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य कार्यक्रम समन्वय पदाधिकारी प्रो ब्रजेश कुमार ने छात्रों को हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रैली रवाना किया।
भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि युवाओं को जागरूक कर हम झारखंड राज्य से एड्स के संक्रमण के फैलाव को रोक सकते हैं।
युवाओं के बीच महत्वपूर्ण रूप से समय-समय पर एड्स की रोकथाम के लिए रेड रिबन क्लबों के माध्यम से सेमिनार का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा सकता है।
कुलपति ने कहा कि एड्स की रोकथाम में युवाओं का महत्वपूर्ण भूमिका है। युवाओं को इसके रोकथाम के लिए जागरूक करने के साथ-साथ अभिभावकों को भी जागरूक किया जाना चाहिए।
समय-समय पर विश्वविद्यालयों तथा कॉलेजों में छात्रों के बीच एड्स के संक्रमण विषय पर सेमिनार एवं चर्चा करानी चाहिए।
कार्यक्रम में सत्य प्रकाश प्रसाद, उत्पल दत्त सहित अन्य लोग शामिल थे।