रांची: रांची के तमाड़ थाना पुलिस ने लापता युवती को बेंगलुरु से सकुशल बरामद किया है। मामले में पुलिस ने इंद्रदेव लोहरा को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार को बताया कि तमाड़ थाना क्षेत्र के सारजमडीह से 18 नवंबर को एक युवती लापता हो गई थी। मामले को लेकर परिजनों ने आने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ बुंडू अजय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने तकनीकी सहयोग से बेंगलुरु जाकर युवती को सकुशल बरामद किया और मामले में इंद्रदेव लोहरा को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार इंद्रदेव लोहरा ने बताया कि वह युवती को शादी की नियत से बहला फुसलाकर बेंगलुरु लाया था।