रांची: जेपीएससी में भ्रष्टाचार को लेकर रांची में धरना दे रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल रमेश बैस से मिला।
जेपीएससी अभ्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में राजभवन पहुंचकर राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में नेता विधायक दल व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, विधायक अनंत ओझा, अमर बाउरी, अपर्णा सेन गुप्ता, मनीष जायसवाल, केदार हजारा, आलोक चौरिसिया, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ,विधायक रणधीर सिंह शामिल थे।