रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को कांके रोड स्थित कार्यालय में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर
निदेशक सैनिक कल्याण निदेशालय ब्रिगेडियर बीजी पाठक (अ.प्रा) ने मुलाकात की। इस दौरान ब्रिगेडियर ने मुख्यमंत्री को सशस्त्र सेना झंडा दिवस का फ्लैग लगाया।
मुख्यमंत्री ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर देश की सशस्त्र सेनाओं के सभी जवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक–कल्याण के लिए अंशदान भी किया।
मौके पर जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पी.के.झा (अ.प्रा), स्टेट मैनेजर जवान भवन मेजर रामायण सिंह (अ.प्रा) एवं जिला सैनिक कल्याण निदेशालय के अकाउंटेंट सूबेदार वी.के.सिंह (अ.प्रा) सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।