रूपा तिर्की मौत मामला : CBI की टीम जांच के लिए पहुंची साहिबगंज

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड के साहिबगंज में चर्चित रूपा तिर्की मौत मामले की जांच (CBI) कर रही है। जांच के दौरान सीबीआई की टीम रांची से लेकर साहिबगंज तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

इसी दौरान मंगलवार को सीबीआई की टीम मामले की जांच के लिए फिर साहिबगंज पहुंची है।

दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी ट्रेन से सीबीआई के अधिकारी पहुंचे। पटना स्थित सीबीआई कार्यालय से आईओ गौतम कुमार अंशु के नेतृत्व में सीबीआई टीम मंगलवार को साहिबगंज पहुंची।

59 दिनों के बाद जांच का दायरा और आगे बढ़ाने के लिए सीबीआई साहिबगंज पहुंची है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस लाइन स्थित गंगा भवन सरकारी क्वार्टर में यूएस एक में संदिग्ध अवस्था में रूपा तिर्की का शव तीन मई को बरामद हुआ था।

- Advertisement -
sikkim-ad

सीबीआई के द्वारा इस केस से जुड़े छह से अधिक लोगों को चिन्हित कर उसके क्वार्टर के आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी थी।

Share This Article