रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश के जाने -माने वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के निधन पर गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने शनिवार को कहा कि दुआ ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की थी ।
विशेषकर मूल्य आधारित पत्रकारिता तथा विभिन्न टीवी समाचार चैनलों में अपनी प्रस्तुति के अंदाज से वे दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय थे।
उन्हें पत्रकारिता में योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।