जमीन घोटाले में जमाबंदी रिकॉर्ड डिलीट करने की बात कांके CO ने स्वीकारी, आज कमलेश को …

बता दें कि बुधवार से गुरुवार की सुबह चार बजे तक ईडी की टीम ने कांके अंचल में सर्वे किया था। इसके बाद अहले सुबह ही समन कर जयकुमार राम को एजेंसी के

News Desk
2 Min Read
1

Kanke CO accepted the fact of deleting jamabandi : गुरुवार को कांके अंचल के CO जयकुमार राम ने ED के सामने यह स्वीकार किया है कि जमीन घोटाले में 21 जून को ED ने जमीन माफिया कमलेश कुमार के ठिकानों पर जब छापेमारी की थी,

उसी रात उसने सबूतों के साथ बड़ी छेड़छाड़ की। रात में कांके CO ने अपने लॉग-इन आईडी का इस्तेमाल कर कांके के चामा व रिंग रोड के इलाके की 20 जमीनों में 17 की जमाबंदी के रिकॉर्ड डिलीट कर दिए थे।

CO ने बताया कि कमलेश कुमार के यहां छापेमारी के बाद वह डर गया था कि वह भी ईडी की रडार पर आ जाएगा, इसलिए भयवश उसने जमाबंदी का रिकार्ड डिलीट कर दिया। कमलेश व जमीन सिंडिकेट से जुड़े लोगों पर कई जमीनों की जमाबंदी की बात कांके सीओ ने कबूली है।

बता दें कि बुधवार से गुरुवार की सुबह चार बजे तक ईडी की टीम ने कांके अंचल में सर्वे किया था। इसके बाद अहले सुबह ही समन कर जयकुमार राम को एजेंसी के कार्यालय बुलाया था। दिन के 11 बजे से देर शाम तक ईडी ने कांके सीओ से पूछताछ की तो उसमें सारी बातें स्वीकार कर ली।

कमलेश को आज होना है ED के सामने पेश

शुक्रवार को ED ने कमलेश कुमार को उपस्थिति का समन भेजा है। उससे आज पूछताछ होनी है, लेकिन उसकी उपस्थिति पर संशय है। 21 जून को ED कमलेश को पहला समन भेजा था,

- Advertisement -
sikkim-ad

लेकिन उस दिन अनुपस्थित होने पर ED ने उसके ठिकानों पर छापेमारी की थी। तब एक करोड़ कैश और 100 कारतूस बरामद किए गए थे। छापेमारी के बाद ED ने तीन बार कमलेश को अबतक समन भेजा है। एक भी समन पर वह उपस्थिति नहीं हुआ।

Share This Article