रांची: प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने सीडीएस बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी सहित सेना के 12 अन्य अधिकारियों की आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया है।
दोनों नेताओं ने बुधवार को कहा कि भविष्य में देश को बिपिन रावत जैसे ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी मिलना बहुत ही मुश्किल है।
दोनों ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि बिपिन रावत एवं अन्य अधिकारियों की आत्मा को शांति प्रदान करें। साथ ही साथ उनके परिजन को इस दुःख को सहने की शक्ति दे।
दोनों ने कहा कि बिपिन रावत ने सेना में रहकर देश की सुरक्षा के लिए कई बड़े कदम उठाये हैं, जिसमें हमारे देश की सैन्यशक्ति एवं सैनिकों में हौसला देखने को मिला।
एक तेज, तर्रार सेना अधिकारी का चले जाना देश के लिए रक्षा क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। उन्होंने जिस तरह से देश की सेना को मजबूती प्रदान करने के लिए काम किया है। वह देश की सेना के जवान एवं अधिकारियों के लिए प्रेरणाश्रोत है।