Ranchi : पुंदाग थाने की पुलिस ने नकली Pistol दिखाकर लोगों के बीच रौब दिखाने के आरोप में Govind और Vivek को गिरफ्तार कर Jail भेज दिया। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपित Nursing Home के समीप मोहल्ले में पिस्टल दिखाकर लोगों को डरा धमका रहे थे। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि यह मनचले महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी कर रहे थे।
इस तरह का हरकत होने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को पकड़कर थाना ले आई। तीनों युवकों के पास से बरामद Pistol की जांच की गई तो पिस्टल निकली निकली। नकली पिस्टल की मदद से आरोपित लूटपाट भी करने का प्रयास कर रहे थे।
मौके पर मौजूद लोगों ने Police को बताया कि इससे पहले भी आरोपितों द्वारा हंगामा किया जा चुका है। पुलिस का कहना हैमौके पर CCTV लगा हुआ है। पुलिस CCTV का फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि आरोपितों द्वारा कितने लोगों को परेशान किया गया और कितने लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।
वहीं एक अन्य मामले में Airport इलाके में एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसका Bullet लूट कर युवक भाग निकले।पुलिस का कहना है कि बुलेट सवार के सिर पर गंभीर चोट लगी है। पुलिस बुलेट लेकर भागने वाले युवकों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।