झारखंड : PMGSY सड़कों के निरीक्षण में विभाग फिसड्डी

News Aroma Media

रांची: झारखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रही सड़कों का निरीक्षण सही तरीके से नहीं हो रहा है।

झारखंड में अब तक सिर्फ 450 बार ही सड़कों का निरीक्षण किया जा सका है, जबकि केंद्र सरकार ने इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2009 रोड का निरीक्षण करने का लक्ष्य दिया है।

भारत सरकार ने इसकी समीक्षा की है और ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवपलमेंट अथॉरिटी के इंजीनियरों को पीएमजीएसवाइ से संचालित योजनाओं का समय पर निरीक्षण करने को कहा है।

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने झारखंड को ग्रामीण सड़कों के निर्माण के क्रम में गुणवत्ता बनाये रखने के लिए सभी पैकेज में क्वालिटी टेस्ट लैब भी स्थापित करने को कहा है।

राज्य में अभी 323 चालू योजनाएं चल रही हैं, जिसमें लैब स्थापित किया गया है। अभी नौ पैकेज ऐसे हैं जिनमें अभी तक लैब की स्थापना नहीं की गयी है।

31 कार्य ऐसे हैं, जिनमें एक साल से क्वालिटी चेक नहीं हुआ है। राज्य में अभी स्टेट क्वालिटी मॉनिटरिंग के लिए 72 लैब कार्यरत हैं, जबकि जरूरत 78 की है। केंद्र ने शेष लैब को भी स्थापित करने को कहा है।