रांची: देश के 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड पुलिस मुख्यालय में झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया।
इस दौरान जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया और शानदार देश भक्ति धुन बजाए।गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड पुलिस मुख्यालय में राज्य के कई वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर डीजीपी नीरज सिन्हा ने गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान पुलिस का सहयोग काफी शानदार रहा।
अपराध और नक्सल के क्षेत्र मे भी बेहतर काम हमारे जवानों में किया। पुलिस की उपलब्धि बताते हुए उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में दुर्दांत नक्सली गिरफ्तार या फिर मारे गए है।
सीमित संसाधनों के साथ झारखण्ड पुलिस ने बेहतर कार्य किया है।नौ हजार 6 31 नक्सली गिरफ्तारी हुए है।
इसमें पोलित ब्यूरो सदस्य तीन, सेंट्रल कमेटी सदस्य तीन, सैक सदस्य 27,
रीजनल कमेटी सदस्य 11, जोनल कमांडर 90 ,सब जोनल कमांडर 263, एरिया कमांडर 420 की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया कि झारखंड गठन से अब तक कुल4342
हथियार , कारतूस 187917,आईईडी 7212और डेटोनेटर 164 143बरामद हुए। इसके अलावा 1020.73 लाख लेवी की राशि बरामद की गई है।
नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए बनाए गए आत्मसमर्पण एवं पुर्नवास नीति का भी सकारात्मक फलाफल रहा है इसके तहत कुल 34 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
इसके अतिरिक्त पुलिस और ग्रामीणों के द्वारा कुल 25 नक्सली विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए हैं। साइबर अपराध में भी बेहतर काम हुआ है।
यूट्यूब में वीडियो बनाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।ऑनलाइन एफआईआर में बेहतर कार्य।इसमे 70280 मामले दर्ज हुए है।
सभी 24 जिलों में ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने कार्यरत हैं।शिक्षा ऑनलाइन हुई है। जिसे लेकर पुलिस के द्वारा भी डिजिटल इक्यूपमेंट बैंक बनाए गए हैं।
इसके तहत लोग यहां पर अपने वैसे फोन और गैजेट दान कर सकते है । अंत में एक बार फिर राजवासियों की गणतंत्र दिवस की बधाई दी ।