200 यूनिट से मासिक कम बिजली खर्च करने वालों का बिजली बिल आया शून्य

200 यूनिट तक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं का बिल शून्य आ रहा है। वहीं, इससे अधिक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के बिल में बकाया बिल भी भेजा जा रहा है। यह बिल 31 अगस्त तक का है।

Digital News
1 Min Read

Electricity bill relief: राजधानी रांची सहित राज्य के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी सुविधा। शुक्रवार से Smart Prepaid मीटर वाले उपभोक्ताओं को Whatsup पर बिजली बिल आना शुरू हो गया है है।

200 यूनिट तक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं का बिल शून्य आ रहा है। वहीं, इससे अधिक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के बिल में बकाया बिल भी भेजा जा रहा है। यह बिल 31 अगस्त तक का है। साथ ही कहा जा रहा है कि बकाया चुका कर प्रीपेड मीटर को रिचार्ज करा लें, ताकि अबाधित बिल मिल सके।

अब रांची के उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप पर आना शुरू हो गया बिजली बिल

16 सितंबर से सारे मीटर प्रीपेड हो जायेंगे। इधर, उपभोक्ताओं को बिल मिलते ही प्रीपेड को Recharge कराने की होड़ लग गयी। ज्यादा ट्रैफिक बढ़ने की वजह से JBVNL की साइट ही क्रैश हो गयी।

JBVNL के GM IT धनंजय कुमार ने बताया कि कुछ तकनीकी खामी है, जिसे एक्सपर्ट ठीक कर रहे हैं। अधिक ट्रैफिक होने के कारण ऐसा हुआ है। जल्द ही इसे ठीक कर लिया जायेगा।

Share This Article