रांची शहीद चौक से राजभवन तक किसान और मजदूर निकालेंगे मार्च

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति एवं मजदूर यूनियनों की संयुक्त बैठक झारखंड राज्य किसान सभा कार्यालय में शनिवार को हुई।

बैठक की अध्यक्षता सीटू के महासचिव प्रकाश विप्लव ने की। बैठक में 26 नवंबर को किसान आन्दोलन के एक साल पूरे होने के अवसर पर शहीद चौक से राजभवन तक किसान-मजदूर मार्च निकालने का निर्णय किया गया।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीनों कृषि कानून रद्द करने की घोषणा का स्वागत करते हुए संसद सत्र में कृषि कानून रद्द होने एवं किसानों के फसलों का एमएसपी का कानून बनने, लेबर कोड, बिजली बिल की वापसी तक आन्दोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया।

साथ ही झारखंड में सीएनटी-एसपीटी एक्ट का रक्षा कवच मजबूत करने, लैंड पूल को खत्म करने, धान क्रय केंद्रों में धान खरीद की गारंटी की मांग भी शामिल होगा ।

बैठक में मुख्य रूप से झारखंड राज्य किसान सभा के महासचिव, सुरजीत सिन्हा, उपाध्यक्ष सुफल महतो, अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव महेन्द्र पाठक, अजय सिंह, किसान महासभा के भुवनेश्वर केंवट, किसान संग्राम समिति के सुशांतो मुखर्जी, राजद किसान सेल के राजेश यादव, किसान-खेत मजदूर यूनियन नेता बिमल दास, कोषाध्यक्ष अनिर्बान बोस, महासचिव एमएल सिंह सहित अन्य संगठनों के लोग शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article