रांची: केंद्र सरकार की ओर से तीनों काले कृषि कानून को वापस लेने पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह किसानों की जीत है।
ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि यह जीत किसान, मजदूरों की ही नहीं बल्कि भारतीय लोकतंत्र और हमारे संविधान और सत्य की जीत है। एक साल के संघर्ष के बाद केंद्र सरकार को किसानों के सामने झुकना पड़ा ।
देश अब नहीं भूलेगा कि यह तीनों कृषि काले कानून किसानों को कुचलने और झुकाने और दमन के लिए बनाये गये थे। ठाकुर ने कहा कि यह घोषणा नीति में बदलाव और हृदय परिवर्तन से प्रेरित नहीं है बल्कि चुनाव के डर से किया गया फैसला है।