झारखंड : शादी के बाद Facebook फ्रेंड से हुआ प्यार और पति को स्टेशन पर छोड़ प्रेमी के साथ हो गई फरार

Central Desk
2 Min Read

रांची/धनबाद: शादी के बाद फेसबुक फ्रेंड से हुआ प्यार और शादी के लगभग डेढ़ साल बाद पति को स्टेशन पर छोड़कर प्रेमी के साथ महिला फरार हो गई।

जी हां, मौर्य एक्सप्रेस में रांची से पति के साथ ससुराल लखीसराय जा रही गायब महिला काे किसी ने अगवा नहीं किया था, बल्कि वह खुद अपने पति को छोड़कर प्रेमी के पास गोरखपुर भाग गई थी।

धनबाद रेल पुलिस ने उसे गोरखपुर प्रेमी के यहां से से बरामद करके घरवालों के हवाले कर दिया है।

12 जुलाई की रात धनबाद स्टेशन से भागी थी 

12 जुलाई की रात मौर्य एक्सप्रेस से धनबाद स्टेशन पहुंचने के बाद महिला कपड़े बदलने की बात पति से कहकर टॉयलेट रूम गई थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। महिला के पति ने मामले की शिकायत धनबाद रेल पुलिस से की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

Jharkhand: Fell in love with Facebook friend after marriage and left husband at station and absconded with lover

पति लखीसराय निवासी अजीत कुमार ने चार.पांच अज्ञात सह यात्रियों पर पत्नी को अगवा करने का आरोप लगाया था।

महिला के परिजन ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की तो रेल पुलिस ने सक्रियता बढ़ाई और फौरन महिला को बरामद कर लिया।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, एक कंपनी में सेल्स का काम करने वाले अजीत के साथ उस महिला की शादी 2019 के अंत में हुई थी।

Jharkhand: Fell in love with Facebook friend after marriage and left husband at station and absconded with lover

शादी के बाद पति उसे ससुराल नहीं ले गया था। इसी बीच पत्नी की पहचान फेसबुक पर गोरखपुर के एक लड़के से हुई।

दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ गया। इसके बाद पहली बार पति उसे लेकर ससुराल जा रहा था, जो उसके प्रेमी को नागवार गुजरा।

ऐसे धनबाद से गोरखपुर पहुंची महिला

महिला धनबाद स्टेशन से बाहर आकर बस से पहले वाराणसी गई। वहां से वह अपने प्रेमी के पास गोरखपुर चली गई। उसके प्रेम-प्रसंग की भनक उसके घरवालों को भी थी।

Jharkhand: Fell in love with Facebook friend after marriage and left husband at station and absconded with lover

इसलिए ससुराल जाते समय उसका मोबाइल सिम निकाल लिया गया था, लेकिन वह वाईफाई के जरिए व्हाट्सएप पर अपने प्रेमी के संपर्क में थी। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर ही उस तक पहुंची।

Share This Article