तटस्थ, सतर्क और जागरूक रहे मीडिया, राज्यपाल CP राधाकृष्णन ने…

रोज सुबह हम अखबार पढ़ने के आदी होते हैं और जब तक पढ़ नहीं लेते हैं तो हमें खालीपन लगता है

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने कहा कि समाचार पत्र का जन-जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है।

रोज सुबह हम अखबार पढ़ने के आदी होते हैं और जब तक पढ़ नहीं लेते हैं तो हमें खालीपन लगता है।

समाचार पत्र में हमें विस्तार से खबरें पढ़ने को मिलती हैं। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि समाचार पत्र समाज की दशा एवं दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

तटस्थ, सतर्क और जागरूक रहे मीडिया, राज्यपाल CP राधाकृष्णन ने…-Media should be neutral, alert and aware, Governor CP Radhakrishnan…

राज्यपाल ने कहा…

मीडिया को तटस्थ, सतर्क एवं जागरूक होना आवश्यक है। स्वाधीनता संग्राम में मीडिया एक मिशन था, जिसने लोगों को आजादी की लड़ाई के लिए प्रेरित किया। इसी का प्रतिफल है कि आज हम विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के निवासी हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

राज्यपाल शनिवार को होटल रेडिसन ब्लू (Hotel Radisson Blu) में एक दैनिक समाचार पत्र की ओर से आयोजित ‘झारखंड गौरव सम्मान-2023’ कार्यक्रम (Jharkhand Gaurav Samman-2023′ program) में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

राज्यपाल ने कहा कि झारखंड में संसाधनों की कोई कमी नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है।

हमें जनता के हितों का ध्यान रखते हुए अपने संसाधन एवं राजस्व का उपयोग करना पड़ेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता इत्यादि पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करना होगा।

तटस्थ, सतर्क और जागरूक रहे मीडिया, राज्यपाल CP राधाकृष्णन ने…-Media should be neutral, alert and aware, Governor CP Radhakrishnan…

राज्यपाल ने  26 लोगों को किया सम्मानित

जल-जीवन योजना (Jal-Jeevan Yojana) के तहत 28 प्रतिशत आबादी तक शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हो चुकी है। आगामी दो-तीन वर्षों में यह बढ़कर 75प्रतिशत हो जाएगी।

इसी प्रकार लोगों की मूल-भूत आवश्यकताओं की दिशा में योजना तैयार कर उसे लागू करने की आवश्यकता है।

प्रधानमंत्री की इस अवधारणा के कारण भारत आज विश्व की सबसे बड़ी पांचवीं अर्थव्यवस्था का देश बन चुका है और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का देश बनने की ओर अग्रसर है। राज्यपाल 26 लोगों को सम्मानित किया।

Share This Article