रांची: झारखंड सरकार ने 4 फरवरी से खोलने की घोषणा की है। बुधवार को स्कूलों को खोलने को लेकर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की संस्तुति के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने यह निर्णय लिया है।
इसके तहत सात जिलों रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला खरसावां तथा सिमडेगा में कक्षा नौ से 12वीं तक के लिए स्कूल खुलेंगे, जबकि अन्य 17 जिलों में सभी पहली से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल खुलेंगे।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने स्कूलों को खोलने संबंधी आदेश बुधवार को आदेश जारी किया है।
विभाग ने यहा आदेश सभी उपायुक्तों, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशकों, जिला शिक्षा पदाधिकारियों तथा जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र भेज दिया है।
यह आदेश सभी सरकारी स्कूलों, गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) स्कूलों, जैक से मान्यता प्राप्त स्कूलों के अलावा सीबीएसई तथा आइसीएसई से संबद्ध सभी स्कूलाें के लिए लागू होगा।
दूसरी ओर, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने बुधवार को कहा कि बच्चे अभिभावकों की अनुमति से स्कूल आएंगे।
साथ ही ऑनलाइन कक्षा का भी विकल्प बच्चों के पास रहेगा और कोविड से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों और बच्चों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। जिन सात जिलों में जहां अभी नौवीं कक्षा से स्कूल खुलेंगे, वहां शीघ्र ही सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट सहित सभी परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी। साथ ही सभी परीक्षाएं समय पर होंगी ताकि सत्र समय पर पूरा हो सके।